सुप्रीम कोर्ट ने अपर यमुना नदी बोर्ड से दिल्ली में जल संकट के समाधान को लेकर सभी हितधारक राज्यों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड से कहा कि वह 5 जून को एक बैठक करे, जिसमें दिल्ली में जल संकट का सामाधान खोजा जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग करने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए 6 जून की तारीख तय की है और बैठक की कार्यवाही तथा उठाए गए कदमों पर सुझाव मांगे हैं।
Supreme Court asks Upper Yamuna River Board to hold an emergency meeting on June 5 of all stakeholder States to resolve the water crisis faced by the residents of Delhi.
Supreme Court posts the plea of Delhi government seeking additional water from neighbouring Haryana on June… pic.twitter.com/q54iuMsIdv
— ANI (@ANI) June 3, 2024
दिल्ली सरकार पहुंची थी सुप्रीम कोर्ट
बता दें, दिल्ली में बरकरार जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार ने 31 मई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली सरकार ने अदालत से मांग की थी कि वह हरियाणा को अधिक पानी सप्लाई करने के आदेश दें। दिल्ली की आप सरकार ने कोर्ट को बताया था कि शहर में पानी की मांग भीषण गर्मी के चलते बढ़ गई है और पड़ोसी राज्य हरियाणा को यह निर्देश दिया जाए कि वह एक महीने के लिए पानी की अतिरिक्त सप्लाई हमें कर दें।
दिल्ली में पानी की किल्लत की वजह