समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म को ही नकार दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, ज्यादातर लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रति जमकर आक्रोश जता रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है, ‘ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है…’
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसा बयान दिया हो, इससे पहले भी उन्होंने कई विवादित बयान दिए हैं। पिछले साल स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर अनाप-शनाप बयान दिया था। उन्होंने कहा कि था कि कई करोड़ लोग रामचरितमानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है। इसे तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। स्वामी प्रसाद ने यह भी कहा था कि सरकार को इस पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए।