बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चर्चा के बीच सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. राजनेताओं ने भी इस फिल्म को देखा है और इसकी तारीफ की है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ कर्नाटक के हुबली में द केरल स्टोरी फिल्म देखी. उन्होंने फिल्म को बेहतरीन बताया है. वहीं, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को The Kerala Story को देखा. उन्होंने बताया कि ये फिल्म केरल में खतरनाक वैश्विक आतंकवाद की साजिश को बताती है.
पश्चिम बंगाल की सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि वह इस विवादित फिल्म पर बैन लगा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केरल स्टोरी फिल्म को बैन करने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि नफरत और हिंसा के मामलों से बचा जा सके. साथ ही राज्य में शांति बरकरार रखी जा सके. उन्होंने बीजेपी के ऊपर इस फिल्म को फंड करने का आरोप भी लगाया.
फिल्म बैन करने की हुई आलोचना
वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म को बैन किए जाने की आलोचना भी हो रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फिल्म पर बैन लगाकर पश्चिम बंगाल की बहन-बेटियों के साथ अन्याय किया गया है. ममता बनर्जी के राज्य में जिस तरह से एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आती है और फिर उसे घसीट कर ले जाया जाता है. ये कुछ ऐसा है, जो हमें शर्मसार करता है. इस तरह की सोच ऐसे आतंकियों को और ताकत देने वाली है.
यूपी और एमपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
दूसरी ओर, जहां पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है और तमिलनाडु, केरल समेत कई जगहों पर इसका विरोध हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए कहा कि ये लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद को लेकर बात करती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया.
कैसी है फिल्म की कहानी?
दरअसल, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ केरल में होने वाले कथित धार्मिक धर्मांतरण को लेकर बात करती है. इसमें दावा किया गया है कि केरल से बड़ी संख्या में महिलाएं गायब हो जाती हैं. इन महिलाओं को जबरन इस्लाम कबूल करवाया जाता है और उन्हें इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में भर्ती कर दिया जाता है. इस फिल्म में कथित ‘लव जिहाद’ को लेकर भी बात की गई है.