मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु भी संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसके लिए प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून सख्ती से लागू किये गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी लागू कर सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का ऐतिहासिक दायित्व निभाया है।
उत्तराखण्ड में कुंभ 2027 के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए समस्त साधु संतों का सहयोग हेतु आह्वान करते हुए करते हुए सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार पर कुंभ 2027 के भव्य एवं दिव्य आयोजन की बड़ी जिम्मेदारी है। इसमें सभी साधु संतों का सहयोग की अपेक्षा की जाती है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में हरिद्वार में सर्वानंद घाट में आयोजित गंगा पूजन में प्रतिभाग किया तथा सर्वानंद घाट से माता कृष्णा उद्यान तक शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आचार्य सदूरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज को सनातन संत परंपरा का महान संत बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत समाज को परमार्थ और सेवा की शिक्षा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लोगों को जात-पात, ऊँच-नीच और दिखावे से ऊपर उठकर प्रेम और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संत टेऊँराम जी को दी श्रद्धांजलि, मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया गुणगान
देहरादून/प्रयागराज:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध संत आचार्य सदूरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज को सनातन संत परंपरा का महान संत बताते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन परमार्थ, सेवा, और सामाजिक समरसता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वामी टेऊँराम जी ने समाज को जात-पात, ऊँच-नीच और आडंबर से ऊपर उठकर प्रेम, भक्ति और सेवा का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रही हैं।”
ऐतिहासिक फैसलों की चर्चा: ओम बिरला और मोदी सरकार का विशेष उल्लेख
श्री धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक फैसलों को याद करते हुए कहा कि,
“कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक विरोधी कानून, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और वक्फ बोर्ड संशोधन जैसे कई युगांतकारी फैसले लिए गए हैं, जो देश को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं।”
भारत का सांस्कृतिक पुनरुत्थान: मोदी सरकार की पहल
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास का ज़िक्र करते हुए कहा:
-
काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर
-
उज्जैन में महाकाल लोक
-
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण
-
प्रयागराज में हाल ही में हुआ भव्य महाकुंभ आयोजन
“यह सब प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और प्रयासों का ही परिणाम है कि आज भारत विश्व में एक बार फिर से एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र के रूप में पुनः प्रतिष्ठित हो रहा है,” – मुख्यमंत्री धामी