प्रयागराज महाकुंभ 2025: दिव्य आयोजन का भव्य समापन
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ का आधिकारिक समापन हो गया। इस अंतिम दिन 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान कर धर्म-अध्यात्म में अपनी आस्था प्रकट की।
#WATCH | Prayagraj | Devotees take holy dip at Triveni Sangam
45-day-long #MahaKumbh2025 concluded yesterday on #Mahashivratri pic.twitter.com/xxn2bOEMA2
— ANI (@ANI) February 27, 2025
महाकुंभ 2025 की प्रमुख झलकियां
✅ 66.30 करोड़ श्रद्धालु – अनुमानित 45 करोड़ से कहीं अधिक लोगों ने स्नान किया, सारे रिकॉर्ड टूटे।
✅ अंतिम दिन वायुसेना का फ्लाई पास्ट – श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा।
✅ 45 दिन का दिव्य आयोजन – 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चला भव्य महाकुंभ।
✅ सनातन धर्म की दीक्षा – हजारों श्रद्धालुओं ने नागा संन्यास की दीक्षा ली।
✅ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – गोरखपुर कंट्रोल रूम से निगरानी करते रहे।
✅ पुलिस का अनुकरणीय कार्य – 30,000 से अधिक बिछड़े लोग अपनों से मिलाए गए।
✅ मेला जारी रहेगा – श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुविधाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान
महाकुंभ ने यूपी पुलिस की क्षमता को सिद्ध किया। पुलिस ने बिना हथियारों के संयम व अनुशासन से व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं का दिल जीता।
महाकुंभ समाप्त हुआ, लेकिन सनातन धर्म की आस्था और संगम का आकर्षण श्रद्धालुओं को बुलाता रहेगा।