देश भर में लगातार लव जिहाद के मामलें सामने आ रहें है. इसी बीच उत्तर प्रदेश से भी एक ऐसे ही मामला सामने आया है. दरअसल, प्रदेश के शिवकुटी थाने में तैनात महिला ने अपने पति इमरान पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. बताया जा रहा कि महिला के पति उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. पीड़िता का कहना है कि उसका पति इमरान धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था. इसके साथ-साथ महिला का यह भी आरोप है कि IPLमें खेल चुके इमरान के भाई मोहसिन खान जो रिश्ते में पीड़िता के देवर लगता है वह ससुराल में एक कार्यक्रम के दौरान उसके साथ रेप किया.
इमरान धर्म छुपाकर की थी शादी
जानकारी के मुताबिक इमरान पहले अपना धर्म छुपाकर हिंदू महिला से शादी की फिर शादी के बाद महिला को भी इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डालने लगा. खबर है कि महिला पुलिस ट्रेनिंग के दौरान इमरान से मिली थी. बता दें कि इमरान सीनियर सिपाही है. उसी बीच दोनों में प्यार हुआ फिर उन्होंने शादी कर ली और उनका बच्चा भी है. पीड़िता कहना है कि इमरान बच्चें को भी इस्लाम अपनाने को कहता है.
इन लोगों के खिलाफ हूआ मुकादमा दर्ज
बता दें महिला सिपाही ने जिन लोगों के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है उसमें उसके ससुर मुल्तान खान, देवर और किक्रेट खिलाड़ी मोहसिन खान और पति इमरान खान शामिल हैं.उसका यह भी आरोप है कि दोनों के यूपी पुलिस के सिपाही होने के चलते मामले को दबा दिया गया. आरोपी देवर क्रिकेटर है और इस बार आईपीएल में लखनऊ सपुर जायंट्स का हिस्सा था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
SP शिवकुटी राजेश यादव का कहना है कि, जांच पड़ताल के बाद जो जानकारी सामने आयी है उसे पता चलता है कि मामला पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े का है.जिसके चलते इस मामलें में कई तकनीकी खामियां हैं, इसलिए पूरी जांच के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई होगी.डीसीपी दीपक भूकर ने भी मामले का संज्ञान लिया है.उन्होंने महिला सिपाही को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.कहा कि केस के विवेचक अब पीड़िता के दिए गए साक्ष्यों को अपनी विवेचना में शामिल