राजधानी लखनऊ में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद राजधानी में हर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरी ये सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 (Police Control Room) पर मिली है. इस सूचना के मिलते ही चारबाग (Charbagh) से लेकर हजरतगंज (Hazratganj) तक सुरक्षा का कड़ा पहरा पुलिस ने लगा दिया है.
लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर शुक्रवार को मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की दी. इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने जानकारी दी है. बम से उड़ाने की जानकारी देकर कॉल करने वाले ने मोबाइल बंद कर दिया. मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस सुरक्षा का पहरा मजबूत कर तफ्तीश के साथ जांच की जा रही है.
धमकी मिलने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते का कई मेट्रो स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया. इसके अलावा डॉग स्क्वाड सहित भारी फोर्स मेट्रो स्टेशनों पर तैनात की गई है. पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरी सूचना रात करीब 10 बजे मिली. धमकी देने वाले ने कहा कि स्टेशन पर बम रखा हुआ है और रात 11.40 बजे फट जाएगा. ये सूनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
इस सूचना के मिलते ही एसीपी हजरतगंज और कई इंस्पेक्टर बम निरोधक दस्ते के साथ लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने धमकी मिलने के बाद रात करीब 12 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर सर्च अभियान चला. इसके अलावा कड़ी सुरक्षा के साथ चेकिंग भी की गई. इस दौरान चारबाग मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग की गई.
इस संबंध में हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया, “पुलिस कंट्रोल रूम में बीती रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की कॉल आई है. फोन करने वाले ने अपना नाम रमेश शुक्ला बताया और कहा कि स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाई गई है. पूरे मेट्रो स्टेशन की तलाशी ली गई, लेकिन देर रात तक पुलिस को कोई बम नहीं मिला है. जांच अभी भी चल रही है.”