उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (Agra) से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के देहात क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. फिर मां को बचाने के लिए 12 साल का एक लड़का करीब 3 किलोमीटर तक नंगे पैर चलकर थाने पहुंचा और इंसाफ की मांग की. पुलिस के मुताबिक, बच्चे ने अपने पिता हरिओम को अपनी मां को एक लोहे के पाइप और बेल्ट से पीटते हुए देखा, जिसके बाद वह डर गया और मां को बचाने की गुहार लगाते हुए बसोनी पुलिस स्टेशन पहुंचा. बताया जा रहा है कि ये घटना बाह ब्लॉग के जेबरा गांव में हुई.
थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चा मंगलवार की सुबह पुलिस स्टेशन आया था, जब मैं अपने दफ्तर के बाहर बैठा था. वह मेरी तरफ आया और शिकायत की कि उसके पिता उसकी मां को बेल्ट और लोहे की पाइप से बेरहमी से पीट रहे हैं. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 साल के बच्चे ने ये भी शिकायत की कि उसके पिता को शराब पीने के आदी हैं. अक्सर वह उसकी मां को पीटते हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोप हरिओम आगरा ग्रामीण के बाह में एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर काम करता है. बच्चे की शिकायत सुनने के बाद थाना प्रभारी ने बच्चे के घर पर पुलिस की एक टीम भेजी, जिसने हरिओम को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में उसको छोड़ दिया गया क्योंकि उसकी पत्नी आरोप नहीं लगाना चाहती थी. इसके साथ ही हरिओम ने भी कभी उस पर हाथ नहीं उठाने का वादा किया.
मामले में पुलिस ने कहा कि मैं उस बच्चे की बहादुरी को देखकर हैरान था. उसकी उम्र के लड़कों को पुलिस स्टेशन आते और ऐसी घटनाओं के बारे में शिकायत करते हुए कम ही देखा जाता है. वह यहां अकेले ही आया और हमको पूरी घटना के बारे में बताया.