उत्तर काशी के सिलक्यारा टनल, जिसमें 41 मजदूर बीते 16 दिन से फंसे हैं, सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी इन मजदूरों को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. माना जा रहा है कि अब इन मजदूरों की सुरक्षा के लिए खुद भोलेनाथ पहुंच गए हैं. सोमवार को इस टनल से एक सुखद तस्वीर सामने आई है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि भगवान शिव तांडव की मुद्रा में हैं और मजदूरों को बचाने के लिए खुद कैलाश से चलकर सिलक्यारा पहुंचे हैं.
इस आकृति को देखने के बाद स्थानीय लोगों के साथ बचाव दल की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब उन्हें लगने लगा है कि बहुत जल्द सफलता मिलने वाली है. भगवान शिव की इस आकृति की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. टनल के एंट्रेंस पर बनी इस आकृति में भगवान शिव को प्रकट रूप में देखा जा सकता है. बता दें कि बीते 16 दिनों से सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंसे हैं.
इन्हें बाहर निकालने के लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. रेस्क्यू के लिए फौज तक उतार दी गई है, बावजूद इसके, अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इससे पूरा देश चिंतित है है और जगह जगह इन मजदूरों के लिए दुआएं और प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है. रविवार को ही उत्तर काशी के सभी मंदिरों में भगवान शिव की पूजा हुई थी.
भगवान से इन मजदूरों के लिए प्राणदान की प्रार्थना की गई थी. इसके 24 घंटे के अंदर ही टनल के एंट्रेंस पर भोलेनाथ की आकृति बन जाने से लोगों में आशा का संचार हुआ है. लोग कह रहे हैं कि अब खुद भोलेनाथ ही कैलाश से चलकर सिलक्यारा पहुंचे हैं. अब किसी भी वक्त मजदूरों को टनल से बाहर निकालने में सफलता मिल सकती है.