इस साल अधिमास होने की वजह से सावन 59 दिनों तक चलेगा। इस दौरान गंगा घाटों में, शिवालयों में रौनक रहने वाली है। वहीं, सड़कों पर यातायात अवरुद्ध रह सकता है। इसके पीछे मुख्य वजह कांवड़ियों का आवागमन है।
हरिद्वार स्थित श्री तपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के संत रामजन वन महाराज ने बताया कि इस वर्ष सौभाग्य से अधिमास की वजह से 59 दिनों का सावन रहने वाला है। यह वर्षाकाल भी है और इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ रहे हैं। इन दिनों में शिवालयों में भारी भीड़ शिव भक्तों की रहने वाली है। चार जुलाई से कांवड़ मेला शुरू होगा और दो माह तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि भोलेशंकर को सावन माह बेहद प्रिय है, इसलिए शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वालों के लिए सोमवार खास दिन है। उधर सावन दो माह तक चलने के कारण सड़कों पर यातायात कांवड़ियों की वजह से अवरुद्ध रहने वाला है। शिवोपासना ट्रस्ट के स्वामी रामजन ने बताया कि सावन के दिनों में चारधाम विशेषकर केदारनाथ और अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का बढ़चढ़ कर आना जारी रहेगा।