चीन की राजधानी बीजिंग ने दिसंबर के महीने में कई घंटों तक शून्य से नीचे तापमान रहने का अपना लगभग 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. देश के उत्तरी और उत्तरपूर्वी हिस्से आर्कटिक से आने वाली कड़कड़ाती ठंडी हवा से सबसे अधिक प्रभावित हुए, कुछ क्षेत्रों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई और पूर्वोत्तर का तापमान शून्य से 40 सेल्सियस नीचे पहुंच गया.
बीजिंग में शीतलहर के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तापमान जीरो डिग्री पहुंच गया है. राज्य समर्थित बीजिंग डेली के अनुसार, रविवार तक बीजिंग में एक मौसम वेधशाला ने 11 दिसंबर के बाद से 300 घंटे से अधिक समय तक तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया था. यह 1951 (जब रिकॉर्ड दर्ज करना शुरू किया गया) से सबसे अधिक है.जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फ की चादर से ढका बीजिंग
दिसंबर के महीने में चीन के ज्यादातर शहरों में तेज ठंड पड़ती है. शीत लहर की वजह से उत्तरी चीन के कुछ हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. शीत लहर की वजह से पूरा बीजिंग बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
बर्फबारी के चलते दो मेट्रो की टक्कर
राजधानी बीजिंग में चल रही शीत लहर की वजह से कामकाज पर भी असर पड़ रहा है. शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. कम विजिबिलिटी की वजह से गाड़ियों को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मेट्रो सेवा पर भी बर्फबारी के चलते रुकावट पैदा हो रही है. बताया जा रहा है कि दिसंबर की शुरूआत में बर्फबारी के चलते दो मेट्रो की टक्कर हो गई थी जिसमें सैकंड़ों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इनमें से कुछ यात्रियों की हड्डियां भी टूट गई थीं.
पावर प्लांट में आई खराबी
वहीं जियाओजुओ शहर में बीते शुक्रवार को वानफैंग पावर प्लांट में खराबी आ गई, जिससे लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग गर्मी के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बिजली न होने की वजह से हीटर भी काम नहीं कर रहा. वहीं पुयांग और पिंगडिंगशान शहरों के सभी सरकारी ऑफिस की बिजली में कटौती की गई है, ताकि शहर के अस्पतालों, स्कूलों और आवासीय भवनों को बिजली दी जा सके.चीनी राजधानी को इस अवधि में नौ दिनों तक माइनस 10 C (14 F) से नीचे तापमान का सामना करना पड़ा है.
कई शहरों में हीटिंग सप्लाई में कमी
बीजिंग के दक्षिण-पश्चिम में मध्य चीनी प्रांत हेनान के कई शहर सर्दियों में हीटिंग सप्लाई की कमी की चपेट में हैं. जियाओज़ुओ शहर में थर्मल पावर सप्लायर सप्लाई सुनिश्चित करने के दबाव में हैं.
जियाओज़ुओ वानफैंग एल्युमीनियम मैन्युफैक्चरिंग, जो शहर के प्रमुख सप्लायर में से एक है, में हीटिंग बॉयलर खराब हो गए, जिससे कुछ क्षेत्रों को तत्काल अधिक हीट सप्लाई की जरुरत महसूस हुई.
इस बीच, हेनान के दो अन्य शहरों – पुयांग और पिंगडिंगशान ने आवासीय इस्तेमाल के लिए सरकारी विभागों और प्रशासनिक संस्थानों को गर्मी की आपूर्ति पहले ही निलंबित कर दी है, स्थानीय सरकारों ने अत्यधिक ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए कहा.