प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना की संसद को संबोधित करते हुए भारत के लोकतंत्र की विविधता और उसकी विशालता का ऐसा चित्र प्रस्तुत किया कि वहां के सांसद हैरान रह गए और एक-दूसरे का मुंह देखने लगे। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए बताया कि भारत में 2500 से अधिक राजनीतिक दल हैं, जिसे सुनकर घाना के सांसद चकित रह गए। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं और हजारों बोलियां हैं, और 20 से अधिक अलग-अलग पार्टियां राज्यों में शासन चला रही हैं। इस लोकतांत्रिक विविधता की झलक देते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की अतिथि सत्कार की भावना को भी रेखांकित किया और कहा कि भारत हर आने वाले मेहमान का खुले दिल से स्वागत करता है। अपने भाषण में उन्होंने प्राचीन भारतीय परंपराओं का जिक्र करते हुए वैशाली, जो दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक है, और ऋग्वेद के श्लोक “भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः” का उल्लेख किया।
#WATCH | Addressing the Parliament of the Republic of Ghana, PM Narendra Modi says, "India is the mother of democracy. For us, democracy is not merely a system; it is a part of our fundamental values…India has over 2,500 political parties, 20 different parties governing… pic.twitter.com/9jCGlQUnfI
— ANI (@ANI) July 3, 2025
उन्होंने कहा कि यह श्लोक दर्शाता है कि भारत हमेशा दुनिया भर से अच्छे विचारों का स्वागत करता आया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि घाना की संसद को संबोधित करना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह भूमि लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त अभिव्यक्ति करती है। उनका यह भाषण न केवल भारत के लोकतंत्र की ताकत का परिचायक था, बल्कि घाना और भारत के बीच बढ़ते संबंधों को भी मजबूती देने वाला रहा।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel