कनाडा की यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में तील लोगों पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। कनाडा में वाटरलू विश्वविद्यालय में एक कक्षा में तीन लोगों पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हमला वाटरलू विश्वविद्यालय के हेगी हॉल में बुधवार को किया गया।
#UWaterloo is supporting the @WRPSToday in their investigation. There is no further risk to our campus community. https://t.co/t3Cm3H6D08
— University of Waterloo (@UWaterloo) June 28, 2023
क्यों किया गया हमला, अभी तक पता नहीं चल पाया
घायलों को कितनी चोट आई है इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हमले का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
हमले के समय 40 छात्र थे मौजूद
वाटरलू विश्वविद्यालय के छात्र युसूफ कयामक ने मीडिया को बताया कि हमला ‘जेंडर स्टडीज‘ की कक्षा में हुआ। कयामक ने बताया कि हमले के समय कक्षा में करीब 40 छात्र मौजूद थे। वाटरलू यूनिवर्सिटी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वह जांच में पुलिस की मदद कर रहे हैं और परिसर में मौजूदा लोगों को अब कोई खतरा नहीं है। विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया, हेगी हॉल में बुधवार शाम को होने वाली कक्षाएं रद्द कर दी गईं, लेकिन अन्य सभी ‘कैंपस‘ में सामान्य रूप से कक्षाएं हुईं।
IMPORTANT UPDATE: Any classes scheduled in Hagey Hall this evening are cancelled. All other campus operations will proceed as usual.
— University of Waterloo (@UWaterloo) June 28, 2023