कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट ने जातीय भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पारित की. इस विधेयक पर भारतीय-अमेरिकी बंटे हुए नजर आ रहे हैं. मसलन, दलित समुदाय के एक नेता ने इसे अविश्वसनीय बताया, और कहा कि वे जाति से उबरना चाहते हैं. वहीं भारतीय-अमेरिकियों के एक धरे ने इस विधेयक को अमेरिका के लिए गैर-जरूरी बताया है. इस विधेयक को पेश करने वाली सीनेटर आइशा वहाब ने कहा कि इसके जरिए सभी देशों, धर्मों और संस्कृतियों के लोगों की रक्षा करना मकसद है.
भारतीय अमेरिकियों की चिंता है कि यह कानून हिंदुओं को अलग कर देगा. कुछ भारतीय अमेरिकी संस्थानों का दावा है कियह भारतीयों और हिंदुओं के साथ भेदभाव करता है और अमेरिका में जातिगत भेदभाव के खिलाफ सुरक्षा जोड़ना गैरजरूरी है. एसबी 403 कहे जाने वाले विधेयक को सीनेटर आइशा वहाब ने सीनेट में पेश किया. विधेयक 34-1 के वोटों से पारित हुआ. अब इसे स्टेट असेंबली में पेश किया जाना है.
SB403 Designating caste as a protected category passed by California Senate! 🔥🔥🔥🙏🏾🙏🏾 pic.twitter.com/KZ7wGUmpSk
— Meena Kandasamy (@meenakandasamy) May 12, 2023
एक दलित कार्यकर्ता और जाति इक्विटी संगठन इक्वेलिटी लैब्स के संस्थापक थेनमोझी सौंदराजन ने बताया कि ऐसे कुछ लोग हैं जो जाति के आघात से उबरना चाहते हैं. विधेयक पर वोटिंग के बाद उन्होंने इस पल को अविश्वसनीय बताया. उन्होंने कहा कि समुदाय को जाति का नुकसान हुआ है और वे इससे उबरना चाहते हैं.
विधेयक के दोनों सदनों से पारित होने के बादि कैलिफोर्निया के मौजूदा सिविल राइट्स कानून में नस्ल और लिंग के साथ जाति को भी जोड़ा जाएगा. कई सामाजिक सुधार संगठनों ने सीनेटर आइशा के इस कदम की सराहना की. कैलिफोर्निया लेबर फेडरेशन, MeToo इंटरनेशनल और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन सभी ने इस विधेयक का समर्थन किया है.
Remember these senators who voted Y and their institutionalization of #Hinduphobia.
From what has been shared with me, some of these senators were threatened by the extreme left wing of CA Democratic Party. Remarkable the stranglehold these extremists have on the mainstream of… pic.twitter.com/oBzFuAExXs
— Anurag Mairal (@mairal) May 12, 2023
राज्य की सीनेटर आइशा वहाब ने 22 मार्च को कैलिफोर्निया सीनेट में विधेयक पेश किया था. वह राज्य सीनेट के लिए चुनी जाने वाली पहली अफगान-अमेरिकी हैं. अगर एसबी 403 स्टेट असेंबली से पारित हो जाता है तो जातीय भेदभाव से उत्पीड़ित जातियों के लोगों के लिए कानून एक बड़ी जीत होगी. इस विधेयक को आंबेडकरवादी और कुछ एंटी-कास्ट ग्रुप इसे प्रमोट कर रहे हैं. कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से यह यूएस का सबसे बड़ा राज्य है.