ब्रिटेन की राजधानी लंदन के लेस्टर में एक मुस्लिम पुलिस अधिकारी अहद अहमद लगातार हिन्दुओं को परेशान कर रहा है। अहद अहमद ने अब गणेश चतुर्थी मनाते हुए हिन्दू श्रद्धालुओं पर पाबंदी गाने की कोशिश की है और उनसे अभद्रता करते हुए उन्हें परेशान किया है।
अहद अहमद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह एक बुजुर्ग हिन्दू पुजारी को परेशान करते हुए दिख रहा है। हिन्दुओं को परेशान करने के लिए वो कानून-व्यवस्था की आड़ में अपनी मनमानी कर रहा है। अहद इससे पहले भी हिन्दू श्रद्धालुओं को परेशान करता आया है। इससे पहले जुलाई में उसने लंदन में आयोजित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) की कथा में जाने वाले हिन्दुओं को परेशान किया था। इसके भी वीडियो वायरल हुए थे। अहद अहमद सोमाली मूल का मुस्लिम है।
इन सभी घटनाओं की जानकारी ‘Insight UK’ नाम के एक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर डाला गया है। ये इंग्लैंड में हिन्दुओं का एक सामाजिक संगठन है। इनसाइट ने अहद अहमद के इस कृत्य की आलोचना की है।
इनसाइट यूके ने लिखा है, “लेस्टर में गणेश चतुर्थी के आयोजन को बाधित करने का प्रयास पुलिस अधिकारी अहद अहमद द्वारा बल प्रयोग करके किया गया। हम मानते हैं कि अहमद कृत्य अनावश्यक और निंदनीय है। इससे पहले 23 जुलाई, 2023 को अहद अहमद ने प्रजापति हॉल के बाहर भी बवाल किया था।”
Last night Officer Adam Ahmed of Leicestershire Police used what we believe is excessive force against peaceful Hindu devotees celebrating #GaneshChaturthi.
Last year's attacks and now this.@leicspolice – Do Hindus in #Leicester not have the right to celebrate our festivals? pic.twitter.com/afytajTqfK
— INSIGHT UK – Leicester (@INSIGHTLeicestr) September 19, 2023
इनसाइट यूके ने यह भी पूछा है कि क्या हिन्दुओं को लेस्टर में अपने त्योहार मनाने का अधिकार नहीं है? वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि अहद अहमद हिन्दू पुजारी के अतिरिक्त एक अन्य हिन्दू व्यक्ति से भी उलझता है और एक हिन्दू महिला से भी बदतमीजी करता है।
Leicester Hindus and elderly Pujari being attacked and harressed by Somali Muslim police officer of @leicspolice on #GaneshChathurthi This is the very same Somali Muslim officer that attacked an elderly Hindu man who came for darshan when Bhageswar Dham Sarkar came to Prajapati… pic.twitter.com/8du6B97fsV
— JIX5A (@JIX5A) September 19, 2023
लेस्टर पुलिस विभाग ने इस सम्बन्ध में अभी कोई बयान जारी नहीं किया है और ना ही इस अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई है। अहद ने एक हिन्दू व्यक्ति धर्मेश लखानी को हथकड़ियाँ भी लगाई। धर्मेश लेस्टर में एक रेस्टॉरेंट चलाते हैं जो कि इस इलाके का पहला भारतीय रेस्टॉरेंट था।
यह काफी लोकप्रिय होने के साथ ही इस इलाके का एक सांस्कृतिक केंद्र भी है। एक्स पर एक यूजर JIX5A ने इस घटना के साथ ही जुलाई के कुछ वीडियो भी डाले हैं। इन वीडियो में लेस्टर में रामकथा सुनने आ रहे हिन्दू श्रृद्धालुओं को पीटते हुए देखा जा सकता है।
Crowds of Devotees in leicester coming for Dharshan and to listen to Ram Katha by Pandit Dhirendra Krishna Shastri of @bageshwardham at Prajapati hall this morning. First they had to brave the heavy rains , then manhandled and beaten by an M police officer 🤬There was poor… pic.twitter.com/BlFOMe818t
— JIX5A (@JIX5A) July 23, 2023
अहद अहमद लगातार हिन्दुओं को निशाना बना रहा है। लेस्टर में बीते एक वर्ष से हिन्दुओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पिछले वर्ष लेस्टर में हिन्दुओं पर मुस्लिमों ने काफी हमले किए थे। उनके घरों एवं दुकानों को निशाना बनाया गया था। लेस्टर में इन हमलों को भारत-पाकिस्तान मैच को आड़ बना कर किया गया था। इतने हमलों के बाद भी ब्रिटेन की पुलिस ने इन मामलों पर कोई ख़ास कार्रवाई नहीं की है। वह इसे ढँकने का प्रयास करते रहे हैं जबकि हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा बढ़ती रही है।