वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा है कि उनके सैनिकों पर गोलीबारी की गई है. उन्होंने ये भी कहा है कि रोस्तोव में रूसी मुख्यालय को बिना गोली चलाए कब्जे में लिया गया है.
रूसी सेना के हेलीकॉप्टर ने वोरोनिश के पास वैगनर ग्रुप के सैन्य दस्ते पर गोलियां बरसाई हैं. ऐसा उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए किया गया है. फिलहाल वोरोनिश में बस सर्विस को रोक दिया गया है. वहीं, चेचन्या रिपब्लिक की स्पेशल फोर्स रोस्तोव-ओन-डोन की तरफ बढ़ गई है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से बात कर हालात की जानकारी दी है. इन दोनों ही देशों के नागरिक रूस में रहते हैं.
आतंक विरोधी अभियान के चलते रूस की राजधानी मॉस्को में इंटरनेट बंद किया जा सकता है. वेगनर ग्रुप के सैनिकों को रूस की सड़कों पर देखा गया है. ऐसे में रूसी सेना उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.