अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने आक्रामक व्यापारिक रुख का संकेत देते हुए जापान को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जापान ने अमेरिका से चावल के आयात को सीमित कर दिया है, जिससे वह खुश नहीं हैं। इस मुद्दे पर भड़कते हुए ट्रंप ने जापान से आने वाले उत्पादों पर 30 से 35 प्रतिशत तक टैरिफ (शुल्क) बढ़ाने की चेतावनी दी है।
ट्रंप पहले भी “अमेरिका फर्स्ट” नीति के तहत कई देशों पर भारी टैरिफ लागू कर चुके हैं। उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में चीन, यूरोपीय संघ और अन्य देशों के साथ भी टैरिफ को लेकर व्यापारिक तनातनी देखी गई थी। ट्रंप का तर्क है कि कई देश अमेरिकी कृषि उत्पादों, खासतौर पर चावल, को पर्याप्त मात्रा में नहीं खरीदते, जबकि अमेरिका उन्हें अपने बाजार तक पहुंच देता है।
उनका यह बयान न केवल जापान, बल्कि अन्य सहयोगी देशों के लिए भी एक संकेत है कि यदि वे व्यापारिक संतुलन नहीं बनाएंगे, तो अमेरिका फिर से कड़े शुल्क लगा सकता है। ट्रंप के इन बयानों से आने वाले समय में अमेरिका-जापान व्यापारिक संबंधों में तनाव की संभावना बन सकती है, खासकर अगर वे फिर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे बढ़ते हैं।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel