पुतिन के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने और फिर पीछे हटने वाले रूसी प्राइवेट आर्मी ‘वैग्नर’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन को अब हत्या का डर सता रहा है. क्रेमलिन के साथ हुए समझौते के तहत प्रिगोझिन बेलारूस पहुंच गया लेकिन मिन्स्क के उन कुछ होटलों में से एक में वह रह रहा जिनमें कोई खिड़की नहीं हैं.
मीडिया रिपोट्स केमुताबिक एक अमेरिकी खुफिया एक्सपर्ट ने ब्रिटिश अखबार द सन से बातचीत में कहा कि प्रिगोझिन बेलारूस की राजधानी मिन्स्क के एक बिना खिड़की वाले होटल में रुका हुआ है.
इससे पहले भी पुतिन के कई दुश्मनों की ‘खिड़की से गिरकर’ रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी. यहां तक कि सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने भी चेतावनी दी थी कि वैगनर चीफ को खिड़की से भी बचकर रहना चाहिए. पुतिन पहले भी कह चुके हैं कि वह गद्दारी करने वाले को कभी माफ नहीं करते हैं.
बता दें मॉस्को के साथ हुए समझौते के बाद प्रिगोझिन आखिरी बार सार्वजनिक रूप से अपने सैनिकों को बुलाने के बाद दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन को छोड़ते हुए देखा गया था. तब से उनके ठिकाने के बारे में अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लूकाशेंको ने मंगलवार को कहा कि प्रिगोझिन बेलारूस पहुंच गए हैं. बता दें लूकाशेंको ने ही प्रिगोझिन और मॉस्को के बीच समझौता कराया था.
लुकाशेंको ने कहा कि प्रिगोझिन और उनके कुछ सैनिक अपने खर्च पर ‘कुछ समय के लिए’ बेलारूस में रहेंगे. वहीं इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वैग्नर द्वारा उसके भारी हथियार रूसी सेना को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है.