प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल पहुंच गए हैं। साथ ही पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वारंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री NH-563 के करीमनगर-वारंगल खंड की फोर लेन की आधारशिला भी रखेंगे।वारंगल में पीएम एक सार्वजनिक बैठक में भी पीएम मोदी भाग लेंगे। इसके बाद वह वारंगल से राजस्थान के बीकानेर के लिए रवाना होंगे। बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी ढ़ाई हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के वारंगल पहुंच चुके हैं। यहां वह वारंगल जिले में प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर पहुंचकर सबसे पहले पूजा करेंगे इसके बाद दूसरे कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद वह एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे।
PM Narendra Modi reached Warangal in Telangana, where he will inaugurate various development works. pic.twitter.com/bMGcf4RiRV
— ANI (@ANI) July 8, 2023