प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इस नए टर्मिनल भवन का निर्माण 710 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इससे केंद्र शासित प्रदेश में कनेक्टिविटी को रफ्तार मिलेगी।
Gateway of #AndamanandNicobar, to enter a new era of infrastructure development and enhanced connectivity!
The New Integrated Terminal Building at Veer Savarkar International Airport, Port Blair is all set to be inaugurated by PM Sh @narendramodi Ji, tomorrow at 10:30 am.
Built… pic.twitter.com/ARCiIfh1vc
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 17, 2023
आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पोर्ट ब्लेयर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से 710 करोड़ रुपए का एयरपोर्ट भारत को समर्पित किया जा रहा है। इससे दिल्ली-चेन्नई-विशाखापट्टनम के लिए कनेक्टिविटी होगी और आने वाले दिनों में इससे भी ज़्यादा कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport in Port Blair today, via video conferencing.
Latest visuals from the airport. pic.twitter.com/VoIbrqq4fm
— ANI (@ANI) July 18, 2023
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही चार वाटर ड्रोन भी स्थापित किए जाएंगे। इससे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का आर्थिक विकास होगा।
कई सुविधाओं से लैस है नया टर्मिनल
बता दें कि नए टर्मिनल भवन करीब 40,800 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। नए टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। इसके साथ ही पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एक एप्रन का भी निर्माण किया गया है। इससे एयरपोर्ट पर एक साथ 10 विमानों को पार्क किया जा सकेगा।
Live: PM Shri @narendramodi Ji inaugurates the new integrated terminal building of Veer Savarkar International Airport in Port Blair.https://t.co/k3ulOVirwu
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 18, 2023
शंख के आकार में बना है नया भवन
पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन को शंख का आकार दिया गया है। ये समुद्र और द्वीपों को दर्शाती है। पूरे टर्मिनल में प्रतिदिन 12 घंटे के लिए 100 प्रतिशत प्राकृतिक रोशनी होगी, जो छत पर लगे रोशनदानों से मिलेगी। नए टर्मिनल भवन में 28 चेक-इन काउंटर, तीन यात्री बोर्डिंग ब्रिज सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।