नीट-यूजी पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट में जा चुका है. देश की सबसे बड़ी अदालत पर लाखों छात्रों, अभिभावकों की नजर लगी हुई है. सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय बेंच में पूरे मामले पर अब 8 जुलाई को सुनवाई होने वाली है. नीट-यूजी पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अभी तक 24 याचिकाएं सूचीबद्ध की गई हैं. ये सभी याचिकाएं अलग अलग किस्म की हैं. इनमें कोचिंग सेंटर, परीक्षा देने वाले छात्र और संगठन हैं, जिनकी ओर से अदालत की निगरानी में केंद्रीय एजेंसी या फिर एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग की गई है.
इसके साथ ही कई याचिकाओं में परीक्षा रद्द करने की भी मांग की गई है. वहीं कुछ याचिकाओं में यह निर्णय लेने का जिम्मा सबसे बड़ी अदालत पर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा एनटीए की भूमिका को लेकर अलग से जांच की मांग भी की गई है और पेपर लीक में शामिल उसके अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की गुजारिश भी याचिकाकर्ताओं ने की है.
3 सदस्यीय बेंच करेगी मामले की सुनवाई
अगले 8 जुलाई को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली जो बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी उनमें जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल रहेंगे. नीट-यूजी पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस किया जा चुका है. पूरे मामले में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. संसद में हंगामा, सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा है.
#BREAKING| NEET-UG matters are listed before a #SupremeCourt bench comprising CJI DY Chandrachud, Justices JB Pardiwala and Manoj Misra on July 8.
SC is reopening after summer recess on July 8.#NEET_परीक्षा #NEETUG2024 #SupremeCourt pic.twitter.com/yvtiysqyLg
— Live Law (@LiveLawIndia) July 2, 2024
एनटीए ने भी दाखिल की याचिका
इस मामले में एनटीए ने भी देश के विभिन्न हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं को एकसाथ सुप्रीम कोर्ट में सुने जाने के लिए एक दर्जन के करीब ट्रांसफर याचिकाएं दायर की हैं. इन पर भी सुप्रीम कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने नोटिस जारी किया है और प्रतिपक्ष यानी हाईकोर्ट में याचिकाकर्ताओं की ओर से जवाब दाखिल किए जाने के बाद ही मामलों को अपने पास स्थानांतरित करने को लेकर अदालत आदेश जारी करेगा.
सीबीआई कर रही है मामले की जांच
पेपर लीक कांड में जांच एजेंसियों की कार्रवाई दूसरी तरफ जारी है. बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात तक कार्रवाइयां जारी हैं. सीबीआई मामले में संलिप्त आरोपियों की धड़ाधड़ गिरफ्तार कर रही है. लोगों से पूछताछ जारी है. वहीं सरकार की ओर से परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए हाई लेवल कमेटी भी बना दी गई है.