संभल हिंसा मामले में मुख्य आरोपित गुलाम की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में गुलाम ने वकील विष्णु जैन की हत्या की साजिश का स्वीकारोक्ति दी है।
गुलाम का खुलासा: वकील विष्णु जैन को मारने की थी साजिश
- एसपी विश्नोई के अनुसार, गुलाम ने बताया कि साजिशकर्ता शारिक साठा और उसके गिरोह को पहले राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था, जिससे वे दीपा सराय में खुलेआम काम करते थे।
- अब पुलिस की सख्ती के कारण उनकी गतिविधियाँ प्रभावित हो रही थीं, इसलिए उन्होंने हिंसा का सहारा लिया।
- हिंसा से पहले वकील विष्णु जैन की तस्वीर दिखाकर उसकी पहचान करवाई गई थी, ताकि मौका मिलते ही उनकी हत्या की जा सके।
- गुलाम ने यह भी माना कि नेताओं ने हिंसा का फायदा उठाकर जैन की हत्या कराने की योजना बनाई थी।
#SPSambhal @Krishan_IPS के कुशल निर्देशन में थाना सम्भल पुलिस टीम द्वारा जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में हत्या की घटना कारित करने तथा अपने अन्य साथियों को अवैध असलाह मुहैया कराने वाला एक शातिर किस्म का अभियुक्त गिरफ्तार।#UPPolice#GOOdWorkUPP pic.twitter.com/M81Jc9uNAz
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) February 20, 2025
हथियारों की बरामदगी और तस्करी का बड़ा नेटवर्क
- पुलिस ने गुलाम के पास से जर्मनी, ब्रिटेन और चेकोस्लोवाकिया में बने उच्च गुणवत्ता के हथियार बरामद किए हैं।
- गुलाम देशभर में हथियारों की तस्करी करता था और उसका आपराधिक इतिहास कई वर्षों पुराना है।
- हिंसा के दौरान हमलावरों को हथियार मुहैया कराने में भी उसकी बड़ी भूमिका थी।
संभल हिंसा की पृष्ठभूमि: जामा मस्जिद सर्वे के आदेश पर हमला
- 23 नवंबर 2024 को गुलाम और उसके बॉस शारिक साठा के बीच संभल जामा मस्जिद के कोर्ट-आदेशित सर्वे को लेकर बातचीत हुई।
- साठा को एक स्थानीय व्यक्ति से सूचना मिली थी कि 24 नवंबर को सर्वे होना है।
- उसी दौरान गुलाम को विष्णु जैन की तस्वीर भी दी गई थी और हत्या की योजना बनाई गई।
- 24 नवंबर 2024 को साजिश के तहत उपद्रवियों ने सर्वे करने गई टीम पर पथराव और गोलीबारी की थी।
Sambhal, Uttar Pradesh: Sambhal police arrested Ghulam, linked to the Sharif Satha gang, for supplying foreign weapons to rioters. He allegedly planned attacks during the Jama Masjid survey and aimed to revive illegal arms and vehicle trade pic.twitter.com/XSk9QQWEr2
— IANS (@ians_india) February 20, 2025
अब तक 79 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
संभल हिंसा मामले में पुलिस अब तक 79 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।
यह मामला न सिर्फ दंगे की साजिश बल्कि एक वकील की सुनियोजित हत्या की कोशिश को भी उजागर करता है। पुलिस की कार्रवाई के बाद क्या यह गिरोह पूरी तरह खत्म हो पाएगा? आपकी राय क्या है?