दिल्ली की आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज, 24 मार्च 2025 से शुरू हो गया है। यह सत्र उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के आदेश पर बुलाया गया। भाजपा सरकार इस सत्र में अपना पहला बजट पेश करने जा रही है, जिससे जनता और व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं।
#WATCH | Delhi: Auto drivers arrive at the Vidhan Sabha to attend the 'Kheer' ceremony ahead of the Budget session beginning today.
The Delhi state budget will be presented on March 25. pic.twitter.com/d3fFkj5kQj
— ANI (@ANI) March 24, 2025
दिल्ली में पहली बार बीजेपी का बजट
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त विभाग भी है, 25 मार्च को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह बजट भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली में पहला बजट होगा।
🔹 सत्र 24 से 28 मार्च तक चलने की संभावना है।
🔹 बीजेपी नेताओं का दावा है कि यह बजट जनता से मिले सुझावों पर आधारित होगा।
🔹 सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ईमेल के जरिए 3,303 सुझाव और व्हाट्सएप पर 6,982 संदेश मिले, जिन्हें बजट में शामिल करने पर विचार किया गया।
बजट से जनता की उम्मीदें
दिल्ली के लोग और व्यापारी यमुना की सफाई, रोजगार, प्रदूषण नियंत्रण और पार्किंग समस्याओं के समाधान जैसी चीजों पर ध्यान देने की उम्मीद कर रहे हैं।
खीर सेरेमनी का आयोजन
बजट से पहले सरकार ने “खीर सेरेमनी” का आयोजन किया, जिसमें ऑटो ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, शिक्षक, वकील, महिलाएं और छात्र शामिल हुए।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta prepares ceremonial 'Kheer' ahead of the beginning of the inaugural Budget session of this government. pic.twitter.com/U6vN1F5s1p
— ANI (@ANI) March 24, 2025
नेता प्रतिपक्ष आतिशी का बयान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी, जो इस समय नेता प्रतिपक्ष हैं, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा।
🔹 आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक वह पैसा नहीं मिला।
🔹 उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश होगी कि कम से कम बजट के बाद दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिल जाएं।”
दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी
27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में आई भाजपा सरकार से व्यापारियों और आम जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि बजट में सरकार क्या खास लेकर आती है।