मोंथा तूफान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान की रफ्तार को धीमा कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश, तेज हवाओं और घटती दृश्यता के कारण नेताओं की चुनावी रैलियाँ और जनसभाएँ प्रभावित हो रही हैं। सुरक्षा कारणों से बीते तीन दिनों में 22 हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे कई जिलों में तय कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना, भागलपुर, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर और बक्सर जैसे प्रमुख इलाकों में जहाँ बड़े मंचों और सभाओं की तैयारियाँ पूरी थीं, वहीं बारिश और हवाओं ने पूरा माहौल बदल दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में दृश्यता घटकर 2000 मीटर तक रह गई और हवा की गति अस्थिर होने के कारण उड़ानें भरना असुरक्षित माना गया।
#बिहार #पटना : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात ‘मोंथा’ के असर से राज्य में मौसम बदला है।
पटना समेत राज्य के कई जिलों में रिमझिम बारिश हुई |
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है।#Montha #BiharElections #Cyclone #VirtualRally #BiharWeather… pic.twitter.com/MgYMkPXNlH
— One India News (@oneindianewscom) November 1, 2025
इन परिस्थितियों में सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई रैलियों पर रोक लगा दी। नतीजतन, भाजपा (BJP), जदयू (JDU), राजद (RJD), कांग्रेस, लोजपा (LJP) और वीआईपी (VIP) जैसी सभी प्रमुख पार्टियों को अपने प्रचार अभियान की रणनीति बदलनी पड़ी। कई जगहों पर जनता नेताओं का इंतजार करती रही, लेकिन खराब मौसम के कारण कार्यक्रम रद्द करने पड़े।
अब राजनीतिक दलों ने डिजिटल प्रचार की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। नेताओं और पार्टियों ने वर्चुअल सभाएँ, फेसबुक लाइव, एक्स (पूर्व में ट्विटर) स्पेसेज़ और यूट्यूब प्रसारणों के माध्यम से मतदाताओं तक पहुँचने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर मौसम की यह स्थिति कुछ और दिन बनी रही, तो इसका सीधा असर शुरुआती चरण के मतदान वाले क्षेत्रों पर पड़ सकता है। बारिश और हवाओं के कारण जहाँ जमीनी प्रचार सीमित हुआ है, वहीं डिजिटल माध्यमों पर चुनावी जंग और भी तेज हो गई है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel