सोमवार, 30 जून को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट नोट पर खुले। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर में खरीदारी का रुझान दिखा। सुबह 9:27 बजे सेंसेक्स 1.35 अंक बढ़कर 84,057.55 पर और निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.03% की तेजी के साथ 25,644.30 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद बाजार में मुनाफावसूली का दबाव हावी हो गया और बिकवाली शुरू हो गई।
सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 226.03 अंक यानी 0.27% की गिरावट के साथ 83,832.87 पर आ गया, जबकि निफ्टी 65.50 अंक टूटकर 25,572.30 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक में मामूली तेजी रही और यह 15.15 अंक की बढ़त के साथ 57,459.05 पर रहा। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 220.90 अंक यानी 0.37% चढ़कर 59,606.05 पर और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 153.35 अंक यानी 0.81% की तेजी के साथ 19,130.15 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयर टॉप लूजर्स रहे। दूसरी ओर, ट्रेंट, एसबीआई, एलएंडटी, इटरनल, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel