समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आज़म खान की रिहाई को लेकर सोमवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। जेल से बाहर आने पर उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म अपने पिता को लेने के लिए 25 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। हालांकि पुलिस ने इस पूरे काफिले पर कार्रवाई करते हुए सभी गाड़ियों के खिलाफ चालान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने 25 गाड़ियों पर नो पार्किंग के तहत कार्रवाई करते हुए कुल ₹73,500 का चालान काटा है। यह कदम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया, ताकि भविष्य में कोई भी नियमों की अनदेखी न कर सके।
Update :
आजम खान को लेने रामपुर से सीतापुर जेल पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं की 15 गाड़ियों के चालान पुलिस ने काट दिए। पुलिस के अनुसार- ये सभी गाड़ियां नो पार्किंग एरिया में खड़ी थीं। पुलिस धारा-144 का हवाला देकर जेल के आसपास खड़े लोगों को हटा रही है। https://t.co/oAY0zx2OeS pic.twitter.com/M0gZ8la8NP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 23, 2025
आज़म खान की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों में खुशी जरूर रही, लेकिन साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रति नाराज़गी भी देखी गई। समर्थकों का मानना है कि अखिलेश यादव ने आज़म के मामले को वह तवज्जो नहीं दी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। लंबे समय तक पार्टी के कद्दावर नेता रहे आज़म खान को जेल में रहना पड़ा, जबकि सपा नेतृत्व की ओर से उन्हें खास सहारा नहीं मिला।
एक दौर था जब आज़म खान यूपी की राजनीति में बेहद ताकतवर नेता माने जाते थे। मुलायम सिंह यादव की सरकार के दौरान उनका कद इतना बड़ा था कि उनकी बात को अनसुना करना मुश्किल होता था। लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद उन पर मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती गई और अंततः उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा।
हालांकि अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि बाहर आने के बाद भी आज़म खान के लिए राजनीतिक सफर आसान नहीं होगा। मुकदमों का बोझ और सपा नेतृत्व की दूरी उनके भविष्य पर असर डाल सकती है।
इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि आज़म खान बसपा का दामन थाम सकते हैं। चर्चा है कि वह सपा और अखिलेश यादव की बेरुखी से नाराज़ हैं और इसी वजह से राजनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, 9 अक्टूबर को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती का एक बड़ा सम्मेलन होने वाला है। संभव है कि इसी दिन आज़म खान बसपा ज्वाइन कर लें। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel