राजस्थान के जैसलमेर में एक और ISI जासूस पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम हनीफ खान है। उस पर आरोप है कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी पाकिस्तान को भारतीय सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी भेजी थी। इस साल जैसलमेर से जासूसी के आरोप में यह चौथी बड़ी गिरफ्तारी है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान की CID इंटेलिजेंस ने गुरुवार को हनीफ खान को दबोचा। पुलिस के मुताबिक, हनीफ पैसों के लालच में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी देता था।
यह गद्दार हनीफ खान है जिसे आज जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया
यह ऑपरेशन सिंदूर के समय और उसके बाद से भी लगातार सेना की पूरी जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था pic.twitter.com/QYmsTDW0n9
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) September 25, 2025
जाँच में सामने आया कि हनीफ सोशल मीडिया के जरिए ISI से जुड़ा था। वह भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बहला गाँव में रहता था और सेना की मूवमेंट पर लगातार नजर रखता था। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी उसने भारतीय सेना के मूवमेंट से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर तक पहुँचाई थी।
पुलिस ने उसके मोबाइल से कई ऐसे सबूत बरामद किए हैं, जिनसे यह साफ हो गया कि वह पैसे के बदले संवेदनशील जानकारियाँ लीक करता था। पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हनीफ खान के खिलाफ राजकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel