विपक्ष के गठबंधन को लेकर सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर सामने आई है। विपक्ष ने अपने गठबंधन के नए नाम का ऐलान कर दिया है। ये गठबंधन NDA को टक्कर देगा। विपक्ष के इस नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) होगा।
Opposition alliance named INDIA – Indian National Democratic Inclusive Alliance, confirms RJD & Shiv Sena(UBT) pic.twitter.com/SxrEquNpaA
— ANI (@ANI) July 18, 2023
कांग्रेस की अगुवाई में मीटिंग
गौरतलब है कि साल 2024 के चुनावों से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोमवार को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक की शुरुआत हो चुकी थी। आज इस बैठक का दूसरा चरण है, जिसमें तमाम पार्टियों के नेता जुड़े हैं। बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई में बेंगलुरू में ये 2 दिन की बैठक हो रही है।
बीजेपी और कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन में जुटीं
एक तरफ विपक्ष की महागठबंधन की बैठक चल रही है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए की भी आज अहम बैठक है। इस बैठक में 38 दलों के पहुंचने की पुष्टि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है। वहीं विपक्ष की बैठक में शरद पवार के पहुंचने से सियासी गलियारों में खूब हवा बनी है।
#WATCH | National Democratic Alliance (NDA) meeting to be held in Delhi today; outside visuals from the meeting venue
According to BJP national president JP Nadda, a total of 38 parties will attend the meeting. pic.twitter.com/NBa0sawX4N
— ANI (@ANI) July 18, 2023
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां 26 विपक्षी दल अपने मतभेदों को सुलझाने और भाजपा के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए एक साथ मिलकर बीजेपी को चुनौती पेश करने के लिए सोमवार और मंगलवार (17-18 जुलाई) को बेंगलुरु में हैं, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भी मंगलवार को नई दिल्ली में एक मेगा बैठक की घोषणा की थी।