उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित चुनार रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया। वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं का एक समूह ट्रैक पार करते समय कालका एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते समय 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौतः कार्तिक स्नान के लिए गंगा घाट जा रही थीं, ट्रैक पार करते समय हादसा#Railway #Mirzapur #kalkaexpress pic.twitter.com/SqvZjsFRCE
— Sumit (@SumitkumarBunk1) November 5, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी श्रद्धालु चोपन से वाराणसी की ओर जा रहे थे। वह पैसेंजर ट्रेन से चुनार स्टेशन पहुँचे थे और यहाँ से दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर चार से प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर जा रहे थे। जल्दीबाजी में श्रद्धालुओं ने फुट ओवरब्रिज का उपयोग नहीं किया और सीधे रेलवे ट्रैक से गुजरने लगे।
यूपी के जिला मिर्जापुर में आज सुबह ट्रेन हादसा हुआ है। कुछ श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए ट्रेन से जैसे ही पटरी पर उतरे, तुरंत कालका एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। 5 से ज्यादा लोगों के कटने की सूचना है। pic.twitter.com/Gu36LGqaL2
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 5, 2025
इसी दौरान तेज गति से आ रही कालका एक्सप्रेस वहाँ पहुँची और कई लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिल पाया। घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दृश्य बेहद भयावह था। RPF और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुँचाया।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न की जाए तथा राहत कार्य तेज़ी और गंभीरता से किया जाए।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel