लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर माफिया से मुक्त कराई गई सरकारी भूमि पर गरीबों के लिए बने आवासों की चाबियाँ 72 परिवारों को सौंपी गईं। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी सरकारी ज़मीन पर यदि किसी माफिया ने कब्जा किया है, तो उसका भी वही अंजाम होगा जो लखनऊ और प्रयागराज में हुआ। उन्होंने स्पष्ट बताया कि यह जमीन माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई है और अब इसे समाज के कमजोर वर्गों को आवास उपलब्ध कराने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।
माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर निर्मित दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को फ्लैट के आवंटन-पत्र के वितरण एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के लोकार्पण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/IGvPJh98Po
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के प्राइम लोकेशन में बने ये आवास बाजार कीमत के हिसाब से लगभग 1 करोड़ रुपये के बराबर हैं, लेकिन सरकार इन्हें पात्र परिवारों को मात्र 10.70 लाख रुपये में उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कोई भी माफिया गरीबों का शोषण नहीं कर पाएगा, क्योंकि सरकार उनकी जमीनें मुक्त कराकर जनता के हित में उपयोग कर रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पेशेवर अपराधी किसी के हितैषी नहीं होते। वे गरीबों का शोषण करते हैं, व्यापारियों का अपहरण कर फिरौती वसूलते हैं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं। आम जनता इनके भय में जीने को मजबूर होती है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं रहने दी जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने सीएम योगी के प्रति आभार व्यक्त किया। लाभार्थी शिखा अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले 12 साल से लखनऊ में रहने के बावजूद अपना घर नहीं बना पाई थीं। अब उन्हें अपना पहला घर मिलने की खुशी है और वह अपने माता-पिता के साथ सम्मानपूर्वक यहाँ रह सकेंगी।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel