भारत में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहा सुरक्षा अभियान अब निर्णायक मोड़ पर पहुँचता दिख रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा करना केंद्र सरकार का लक्ष्य है। इसी क्रम में गुरुवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस की विशेष इकाई C-60 कमांडो ने एक बड़ी सफलता हासिल की। एटापल्ली तहसील के घने जंगलों में करीब एक घंटे चली भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। ढेर की गई नक्सलियों की पहचान सुमित्रा उर्फ सुनीता वेलादी और कांकेर की निवासी एसीएम ललित उर्फ लड्डो के रूप में हुई है। ललित पर 8 लाख और सुमित्रा पर 6 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, 37 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य व अन्य सामग्री बरामद की। इस पूरे अभियान में C-60 की पाँच टीमें, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।
गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से लगातार गोलियां चलीं, लेकिन सुरक्षाबलों की रणनीतिक बढ़त ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुँचाया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार और सामग्री जब्त की गई। इसके बाद दोनों महिला नक्सलियों के शव हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय लाए गए, जहाँ उनकी आधिकारिक पहचान की गई।
इसी बीच छत्तीसगढ़ से भी नक्सल मोर्चे पर अहम खबर सामने आई है। लगातार दबाव और सुरक्षा अभियानों से कमजोर हुए नक्सलियों ने अब शांति वार्ता की इच्छा जताई है। नक्सली संगठन CPI (Maoist) के प्रवक्ता अभय द्वारा जारी एक कथित पत्र में हथियार छोड़ने और बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही गई है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। हालांकि, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार कभी हिंसा की पक्षधर नहीं रही, लेकिन पत्र की सत्यता की जांच बेहद आवश्यक है।
गढ़चिरौली की मुठभेड़ और छत्तीसगढ़ में शांति वार्ता की इच्छा जताना इस ओर संकेत करता है कि नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। सरकार के अभियान और सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई से नक्सलवाद की कमर टूटती नजर आ रही है और आने वाले समय में इसका पूर्ण खात्मा संभव दिखाई दे रहा है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel