सुहागरात पर पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें हत्या के आरोप में पकड़ी गई महिला का असली नाम शाहिदा बानो निकला, जो शादी के लिए खुशी तिवारी बनकर पेश आई थी। इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने में उसका प्रेमी कौशल कुमार भी शामिल था, जिसने अपना नाम संदीप बताया था। घटना जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी की है, जिनकी शादी की इच्छा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो देखकर शाहिदा और उसके प्रेमी ने इंद्र की जमीन हड़पने की साजिश रची।
3 जून 2025 को, शाहिदा और कौशल ने इंद्र को गोरखपुर बुलाया, शादी का नाटक रचा और हलफनामा बनवाकर खुद को उसकी संपत्ति का वारिस घोषित कराया। 5 जून की रात, होटल में सुहागरात के नाम पर इंद्र को नींद की गोली मिली पनीर राइस खिलाकर बेहोश किया गया। फिर कार से कुशीनगर ले जाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
6 जून को अज्ञात शव मिलने की खबर पुलिस को मिली। इंद्र की गुमशुदगी जबलपुर में दर्ज थी। कॉल डिटेल खंगालने पर गोरखपुर की लोकेशन मिली और शाहिदा (खुशी), कौशल (संदीप) और ड्राइवर शमसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को इनके पास से इंद्र का आधार कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन तीनों को साजिश, धोखाधड़ी और हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है। मामला न सिर्फ प्रेम, लालच और विश्वासघात की भयावह मिसाल है, बल्कि सोशल मीडिया से उपजी आपराधिक मानसिकता का भी एक गंभीर उदाहरण है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel