भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से यात्री किराये में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और लोकल ट्रेनों में लागू होगी। हालांकि लोकल ट्रेनों और एमएसटी (मंथली सीजन टिकट)/क्यूएसटी धारकों को राहत दी गई है, उनके टिकटों पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
रेल मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, किराया बढ़ोतरी जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी श्रेणियों पर लागू होगी। एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, थ्री इकॉनमी, एसी टू टियर, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है।
जनरल सेकंड क्लास ऑर्डिनरी में 500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन
- 501 से 1500 किमी तक ₹5,
- 1501 से 2500 किमी तक ₹10,
- 2501 से 3000 किमी तक ₹15 बढ़ाया गया है।
साथ ही फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी और स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी में आधा पैसा प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है।
तेजस, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी और युवा एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनों में भी संशोधित किराया लागू होगा।
1 जुलाई से बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो गया है। हालांकि जिन यात्रियों ने 30 जून या उससे पहले टिकट बुक किया है, और उनकी यात्रा 1 जुलाई या उसके बाद की है, उन्हें अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel