इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम की संलिप्तता की पुष्टि के बाद, उसे पुलिस हिरासत में लेकर देर रात शिलॉन्ग के सदर थाने लाया गया। वहां से उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। आज पुलिस सोनम को कोर्ट में पेश करेगी। इस केस में अन्य चार मुख्य आरोपी—राज कुशवाहा, विशाल राजपूत, आकाश और आनंद—को भी पुलिस शिलॉन्ग लेकर पहुंच रही है, जिससे पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि जब राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी, उस वक्त उसकी पत्नी सोनम मौके पर मौजूद थी। हालांकि, सोनम का प्रेमी राज उस समय शिलॉन्ग में नहीं था, लेकिन पुलिस के अनुसार उसने पूरे हत्याकांड की योजना पर्दे के पीछे रहकर बनाई। शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार, राज लगातार सोनम के संपर्क में था और उसने साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
यह हत्याकांड केवल व्यक्तिगत संबंधों और विश्वासघात की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें गहरी साजिश और सुनियोजित षड्यंत्र की परतें खुल रही हैं। पुलिस अब इस केस में डिजिटल साक्ष्यों, कॉल रिकॉर्ड्स और स्थान की जानकारी (location data) को खंगाल रही है, जिससे यह पता चल सके कि किसने कब और कैसे इस हत्याकांड में अपनी भूमिका निभाई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
सोनम को लेकर देर रात 1 बजे शिलांग थाने पहुंची पुलिस
सोनम को लेकर मेघालय पुलिस करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंची। उसे देर रात करीब पौने 1 बजे शिलांग स्थित सदर अस्पताल थाना पहुंची जहां से उसे रात 1: 30 बजे गणेश अस्पताल मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। रात 2:45 तक सोनम की मेडिकल जांच हुई। 3:45 बजे वापस सदर अस्पताल थाना लाया गया।
सोनम की रिमांड मांगेगी पुलिस
सुबह 10 बजे के बाद कभी भी सोनम की कोर्ट में पेशी हो सकती है। बाकी के 4 आरोपियों को लेकर पुलिस आज 10 से 11 बजे के बीच शिलांग पहुंच जाएगी। सभी 4 आरोपियों की भी शिलांग पहुंचते ही उनकी मेडिकल जांच होगी। और फिर उन्हें भी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।