बिहार में बुधवार सुबह एक भीषण और दुखद सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। यह दुर्घटना आरा-छपरा को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु (पुल) पर हुई, जहां एक बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक ने बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) के जवानों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कुल 17 जवान घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के वक्त ये सभी जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की सुरक्षा ड्यूटी के लिए डेहरी से सीवान जा रहे थे।
रास्ते में BSAP की बस तकनीकी खराबी के चलते अचानक पुल पर रुक गई। बस चालक रमेश कुमार ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को पुल के किनारे खड़ा करने की कोशिश की ही थी कि तभी सामने से आ रहा बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बस में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
बस चालक रमेश कुमार खुद भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए और स्टेयरिंग में फंस गए थे। उन्हें बड़ी मशक्कत से निकाला गया और फिर उन्हें व एक अन्य गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को पटना रेफर किया गया है। अन्य घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल BSAP जवानों में जिनके नाम सामने आए हैं, वे हैं:
- अनिरुद्ध कुमार पांडे
- अनीता कुमारी
- प्रमिला कुमारी
- पूजा कुमारी
- दिलीप कुमार
- कंचन कुमारी
- अयूब प्रधान
- रंजना कुमारी
- सोनी कुमारी
- सुनील कुमार सिंह
- वकील कुमार
- अमृता कुमारी
- अर्चना कुमारी
- सुषमा कुमारी
- शर्मिला कुमारी
- सुनील कुमार राय
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पुल पर यातायात व्यवस्था को पुनः बहाल कर दिया है, वहीं घायलों के परिजनों को सूचित कर इलाज के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि फरार ट्रक चालक जल्द ही गिरफ्त में होगा और हादसे की जिम्मेदारी तय की जाएगी।