उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां हर पार्टी जोरशोर से कर रही है. बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी आम चुनावों को लेकर दिल्ली (Delhi) में शनिवार को एक पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान तैयारियों और पार्टी की रणनीतियों पर चर्ची हुई. बैठक में पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और चंडीगढ़ (Chandigarh) इकाइयों के नेता मौजूद रहे.
मायावती ने उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बार में पार्टी के साथ मई में बैठक की थी, जिसमें यूपी के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान पार्टी की चुनौतियों और रणनीतियों पर अमल करने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. लेकिन एक बार फिर शनिवार को दिल्ली में पार्टी की बैठक हुई. मई में हुई बैठक में यूपी प्रदेश के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मंडल और जिला अध्यक्षों आदि को लखनऊ में आमंत्रित किया गया था. अब फिर मायावती ने इस बैठक में तीनों राज्यों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की है.
हालांकि मायावती की ये बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है. बैठक ऐसे समय पर हुई है जब बीते दिनों में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर रही हैं. लेकिन शिअद के ओर से इस गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया गया. तब पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बीजेपी के साथ फिर से जुड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि बीजेपी के साथ पुनर्मिलन का कोई सवाल ही नहीं है.