PUBG की लत में टूटा रिश्ता, पत्नी ने प्रेमी संग जाने की जिद में पति को 55 टुकड़ों में काटने की दी धमकी
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला ने PUBG गेम के जरिए एक युवक से प्रेम संबंध बना लिए और पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दे डाली। यह दिल दहला देने वाली घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले की है। यहां के निवासी 30 वर्षीय शीलू रैकवार मिठाई बनाने का काम करते हैं और वर्ष 2022 में उनका विवाह बांदा जनपद की अराधना से हुआ था। शादी के बाद अराधना को मोबाइल गेम PUBG की लत लग गई, जिसके जरिए उसकी पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी युवक शिवम से हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। शीलू जब काम पर रहता, अराधना घंटों गेम खेलती और पति से दूरी बनाती।
जल्द ही अराधना ने पति और डेढ़ साल के बेटे पर जुल्म करना शुरू कर दिया। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान तक दिखे। जब पति ने समझाने की कोशिश की तो अराधना ने उसे जान से मारने और “ड्रम में 55 टुकड़ों में भर देने” की धमकी दे डाली। इसी बीच उसका प्रेमी शिवम 900 किलोमीटर दूर से महोबा पहुंचा और घर पर जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख शीलू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रेमी शिवम को शांतिभंग में गिरफ्तार किया, लेकिन अराधना ने पति और बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने की जिद ठान ली। अंततः अपनी और बेटे की जान की सलामती के लिए शीलू ने पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी।
यह घटना न केवल एक टूटते हुए परिवार की दर्दनाक कहानी है, बल्कि यह भी चेतावनी देती है कि किस तरह ऑनलाइन गेम की लत रिश्तों और जिंदगी को तबाह कर सकती है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित पति ने अपने बेटे के साथ रहने का फैसला किया है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel