उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इसका असर इतना व्यापक है कि पुराने विकास भवन के पास स्थित अलकनंदा घाट की 15 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है। साथ ही घाटों और पैदल रास्तों सहित संगम स्थल पर स्थित नारद शिला भी पानी में डूब चुकी है। नदियों के विकराल रूप और लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें केदारनाथ यात्रा मार्गों पर तैनात कर दी हैं। प्रशासन की ओर से गौरीकुंड और बद्रीनाथ हाईवे के संवेदनशील स्लाइडिंग जोनों पर जेसीबी मशीनें भी लगाई गई हैं, ताकि मलबा आने पर तुरंत हटाया जा सके। हालांकि, संगम स्थल और नदी किनारे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से हादसे की आशंका बनी हुई है। नदी के दोनों ओर रेलिंग जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं भी नहीं हैं। ऐसे में पुलिस ने लोगों से नदी किनारे न जाने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel
🔗 https://youtube.com/@user-oneindianews?feature=shared