रूस की राजधानी मॉस्को में एक कार में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीनियर जनरल की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। जिस वक्त कार में धमका हुआ उस दौरान 59 वर्षीय रूसी लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक वहां से गुजर रहे थे। विस्फोट की वजह से कार कई मीटर तक हवा में उछल गई। विस्फोट के बाद मौके से IED का इस्तेमाल किए जाने के सबूत मिले हैं।
धमाके में घायल हुए 2 लोग
रूसी आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि बरामद विस्फोटकों की शक्ति 300 ग्राम से अधिक टीएनटी के बराबर थी। धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। रूसी मीडिया का कहना है कि स्थानीय लोगों ने कई और विस्फोटों की आवाजें भी सुनी हैं। मोस्कालिक सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य संचालन निदेशालय के उप प्रमुख थे।
BREAKING: A senior Russian military officer was killed by a car bomb, Russia’s top criminal investigation agency said. https://t.co/Bpggsc47s6
— The Associated Press (@AP) April 25, 2025
टूट गईं इमारतों की खिड़कियां
अभी भी स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किसने किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था आसपास बनी इमारतों की खिड़कियां भी टूट गईं। यह घातक हमला ऐसे समय पर हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ पुतिन से मिलने वाले हैं। यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस के साथ वार्ता के दूसरे दौर के लिए विटकॉफ मास्को में हैं।