केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुणे में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को 51 हजार नियुक्ति पत्र वितरित करने के दौरान उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने की अपील की।
जेपी नड्डा ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखदायी और अमानवीय है। बहुत से परिवार इससे आहत हुए हैं और पूरा देश शोकाकुल है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि हमलावरों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत इस संकट की घड़ी से बुद्धि और शक्ति के साथ उभरेगा।
उन्होंने कहा, “ईश्वर पीड़ित परिवारों को संबल और शक्ति प्रदान करें।”
“प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिलेगा जवाब”
रोजगार मेले के बाद जेपी नड्डा ने पुणे के प्रसिद्ध दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमले के जिम्मेदारों को कड़ा और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा, “पहलगाम हमले से पूरा देश गुस्से में है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम इस हमले का उचित प्रतिकार करेंगे।”
उन्होंने विश्वास जताया कि गणपति बप्पा के आशीर्वाद और देश की सामूहिक शक्ति से भारत इस कठिन समय से मजबूती के साथ निकलेगा।
“हम सब एकजुट होकर आतंकवाद के इस चेहरे को करारा जवाब देंगे। देश का संकल्प अडिग है और हम पीछे नहीं हटेंगे,” नड्डा ने कहा।