प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात के भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं, जहाँ वह लगभग 34,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे भावनगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। दोपहर 1:30 बजे वे लोथल स्थित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएचएमसी) का दौरा करेंगे, जो 4,500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है। इस परिसर का उद्देश्य भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं को संरक्षित करना और पर्यटन तथा अनुसंधान को बढ़ावा देना है।
#WATCH | गुजरात | पीएम मोदी ने भवनगर में रोड शो का आयोजन किया।
वे ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।#PMModi #Gujarat #Bhavnagar #SamudraSeSamriddhi #DevelopmentProjects
[ PM… pic.twitter.com/J9cAP1vdcS
— One India News (@oneindianewscom) September 20, 2025
समुद्री क्षेत्र को सुदृढ़ करने और नौसैनिक व व्यापारिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री 7,870 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, टूना टेकरा मल्टी-कार्गो टर्मिनल, चेन्नई और कार निकोबार में तटीय सुरक्षा कार्य, और पटना-वाराणसी में जहाज मरम्मत सुविधाएँ शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य भारत के समुद्री व्यापार और तटीय सुरक्षा को सशक्त बनाना है।
#WATCH | Gujarat | PM Modi inspects an exhibition organised over ‘Samudra se Samriddhi’ to be inaugurated by him.
PM Modi will lay the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 34,200 crore pic.twitter.com/NctfK8ybL6
— ANI (@ANI) September 20, 2025
इसके अलावा, प्रधानमंत्री गुजरात में 26,354 करोड़ रुपए की अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इनमें छारा बंदरगाह पर एचपीएलएनजी टर्मिनल, गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी की एक्रिलिक परियोजना, ग्रीन शू पहल, पीएम-कुसुम सौर परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्गों का चार लेन विस्तार, और अस्पतालों का आधुनिकीकरण शामिल हैं। इस तरह के विशाल प्रोजेक्ट्स राज्य की आर्थिक वृद्धि, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचे का विकास और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण हैं।
प्रधानमंत्री मोदी धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र का भी सर्वेक्षण करेंगे और एनएचएमसी की प्रगति की समीक्षा करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत की समुद्री विरासत के संरक्षण और पर्यटन के विकास में यह परियोजना अपनी भूमिका निभा सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक और बुनियादी ढांचा विकास के लिए अहम पहलों को गति देने का संदेश देंगे।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel