हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की मौत से मचा हड़कंप
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध मौत ने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। मंगलवार को उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस को घर से 9 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें हरियाणा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का नाम लिखा होने की बात सामने आई है।
चंडीगढ़ पुलिस कर रही जांच, बयान देने से बच रही अधिकारी
पूरा मामला फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस की जांच में है। हालांकि, पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एसपी चंडीगढ़, कंवरदीप कौर ने सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि करने से बचते हुए कहा कि जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में कई गंभीर आरोप दर्ज हैं और इसमें विभागीय दबाव और व्यक्तिगत परेशानियों का भी जिक्र किया गया है।
#WATCH | Chandigarh: On the body of IPS officer Y Puran Kumar found at his residence, Chandigarh SSP, Kanwardeep Kaur says, "The body has been moved to the mortuary. He suffered a head injury. The CFSL team is conducting a seizure. Investigation team and SHO are present here." pic.twitter.com/RUSUW4E9NQ
— ANI (@ANI) October 7, 2025
गनमैन पर करप्शन केस से बढ़ी थी परेशानी
बताया जा रहा है कि हाल ही में एडीजीपी पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में करप्शन का केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि सुशील कुमार ने शराब कारोबारी से 2 से 2.5 लाख रुपये मंथली रिश्वत मांगी थी।
रोहतक पुलिस के पास इस मामले से जुड़ी एक ऑडियो क्लिप भी मिली थी, जिसके बाद सुशील को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार शाम को कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
गनमैन ने कबूला – “एडीजीपी के कहने पर मांगी थी मंथली”
जांच के दौरान पुलिस हिरासत में गनमैन सुशील कुमार ने कबूल किया कि उसने यह रकम एडीजीपी वाई पूरन कुमार के कहने पर मांगी थी। इसी मामले में एडीजीपी को शक था कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा सकता है। यही वजह बताई जा रही है कि वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे।
हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपनी चंडीगढ़ स्थित कोठी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पूरन कुमार हरियाणा पुलिस के 2001 बैच के अधिकारी थे। हाल ही में, 29 सितंबर को उनकी पोस्टिंग रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में IG के पद पर हुई थी। pic.twitter.com/QCXeHw8yKS
— Srishti vishwakarma (@Srishtivishwak4) October 7, 2025
पोस्टमार्टम आज सुबह सेक्टर 16 अस्पताल में
वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल में किया जाएगा। उनकी मौत के बाद पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
सिस्टम और अफसरों पर उठाते रहे थे सवाल
पिछले चार सालों से वाई पूरन कुमार कई बार सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने अपने ही डीजीपी से लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त तक के खिलाफ शिकायतें की थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि कुछ अधिकारियों को जातिगत आधार पर ट्रांसफर और प्रमोशन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रियाओं पर भी सवाल उठाए थे।
हाल ही में हुआ था ट्रांसफर, नहीं दी थी ज्वाइनिंग
सरकार ने 29 सितंबर 2025 को एडीजीपी पूरन कुमार का तबादला रोहतक रेंज आईजी पद से करते हुए उन्हें पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) सुनारिया में आईजी पद पर भेजा था। पुलिस महकमे में इसे “पनिशमेंट ट्रांसफर” के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, उन्होंने अब तक नई पोस्ट पर ज्वाइन नहीं किया था और आज (बुधवार) उन्हें ज्वाइन करना था।
लेकिन इससे पहले ही उन्होंने खुद को गोली मार ली।
पत्नी जापान दौरे पर थीं
घटना के वक्त एडीजीपी वाई पूरन कुमार की पत्नी, जो खुद एक आईएएस अधिकारी हैं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर गई हुई थीं। फिलहाल सरकार ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि पुलिस विभाग और प्रशासनिक हलकों में इस घटना को लेकर गहरा सन्नाटा है।