पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपितों की पहचान चंदन मलिक और देबांशु बिस्वास के रूप में की है। दोनों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गई हैं ताकि लोग उन्हें पहचानकर पुलिस की गिरफ्तारी में मदद कर सकें।
कोलकाता में एक युवती का उसके बर्थडे सेलिब्रिशन के दौरान कथित तौर पर गैंगरेप किया गया.
पीड़ित युवती का कहना है कि दोनों अरोपी उसके जानकार हैं. दोनों ने पूजा कमेटी में शामिल कराने के बहाने उसके साथ मेलजोल बढ़ाया था. https://t.co/u9sggshFSy
— The Lallantop (@TheLallantop) September 7, 2025
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता हरिदेवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी मुलाकात कुछ महीने पहले चंदन मलिक से हुई थी, जिसने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख बताया था। चंदन ने ही उसे देबांशु से मिलवाया और पूजा समिति में शामिल करने का लालच दिया। इसी बहाने दोनों उससे अक्सर संपर्क में रहते थे।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार (6 सितंबर 2025) की रात चंदन ने युवती को जन्मदिन की पार्टी में बुलाया। जब उसने मना किया, तो चंदन और देबांशु उसे जबरन घर से उठा ले गए। वे उसे मालंचा इलाके में ले गए और वहाँ कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पूरी रात पीड़िता को बंधक बनाकर रखा गया और अगले दिन वह किसी तरह बचकर निकल पाई। घर पहुँचने के बाद उसने परिवार को सारी घटना बताई और फिर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल जांच करवाई और घटनास्थल की छानबीन भी शुरू कर दी है।
चंदन मलिक का आपराधिक बैकग्राउंड
चंदन मलिक इलाके में पहले से ही दबंग और बदनाम किस्म का व्यक्ति माना जाता है। वह पूजा समिति से जुड़ा हुआ है और उसकी क्राइम हिस्ट्री भी है। स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करना उसकी आदत रही है। घटना के बाद से दोनों ही आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।
देबांशु पर TMC से जुड़े होने का आरोप
इस मामले में राजनीतिक विवाद भी सामने आ रहा है। बीजेपी का आरोप है कि दूसरा आरोपित देबांशु बिस्वास, तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) का कार्यकर्ता है। बीजेपी नेता केया घोष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि पहले कोलकाता लॉ कॉलेज कांड में मनोजित और अब हरिदेवपुर गैंगरेप में देबांशु—दोनों ही TMC से जुड़े थे। सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट भी वायरल हो रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि देबांशु ममता बनर्जी की पार्टी से जुड़ा है।
Another gang r@pe right in Kolkata. As expected, one of the accused is TMC worker Debangshu. And guess what?
Apparently he is a revenue inspector with land reforms dept, Govt of WB
Question 1: why is rape accused given job by TMC leadership ?
Earlier Monojit of Kasba law… pic.twitter.com/PGgOuXtnBS
— Keya Ghosh (@keyakahe) September 7, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, देबांशु पश्चिम बंगाल सरकार के भूमि सुधार विभाग में राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) के पद पर तैनात है। उसके पड़ोसियों का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद उसे यह नौकरी मिली थी।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel