दो विशाल मॉनिटर लिजार्ड्स (Monitor Lizards) के बीच हुए जबरदस्त घमासान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह लड़ाई इतनी तीव्र थी कि देखने वालों की रूह तक कांप उठे। बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान का है, जहां दो बड़ी छिपकलियां एक-दूसरे से इंसानों की तरह भिड़ती नजर आईं। कभी एक छिपकली दूसरी को उठा-उठाकर पटक रही थी, तो कभी दूसरी उसे ज़मीन पर धूल चटा रही थी। दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पहलवानों की तरह पटखनी देने में जुटी थीं और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस लड़ाई को लेकर खूब मजे ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
किसी ने लिखा, “दोनों लंका में 52 गज की हैं और बराबरी से लड़ रही हैं,” तो कोई पूछ रहा है, “इस लड़ाई में आखिर जीता कौन?” एक यूजर ने तो इसे ‘रियल WWE मुकाबला’ तक कह दिया। कई लोगों ने तो कमेंट बॉक्स में हंसी के इमोजी भी शेयर किए हैं। मॉनिटर लिजार्ड्स की यह लड़ाई न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि यह दिखाती है कि जंगल के जीव भी अपनी दुनिया में कैसे जद्दोजहद करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे इंसानी दुनिया में टकराव और टकराहटें होती हैं।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel