भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को और मजबूत बनाने के लिए बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त करने का अहम निर्णय लिया है। यह कदम पार्टी की चुनावी रणनीति को और प्रभावी बनाने, संगठन को चुस्ती देने और स्थानीय चुनावी तैयारियों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। बिहार के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बनाया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। यह नियुक्ति बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई है, जहाँ वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा गठबंधन की सरकार है। इस रणनीति के तहत प्रभारी और सह प्रभारी दोनों ही अपने-अपने अनुभव और राजनीतिक समझ का उपयोग करके पार्टी के संगठन को सुदृढ़ करेंगे, उम्मीदवारों के चयन, अभियान की रूपरेखा और बूथ स्तर तक चुनावी तैयारियों को सुनिश्चित करेंगे।
BJP appoints party leader Dharmendra Pradhan as its Bihar election incharge. Party's CR Paatil and Keshav Prasad Maurya appointed as co-incharges. pic.twitter.com/cZFz09ybO8
— ANI (@ANI) September 25, 2025
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया गया है। पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होने हैं और फिलहाल ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है। यहां भाजपा की रणनीति को मजबूत करने के लिए प्रभारी और सह प्रभारी का मुख्य कार्य चुनावी माहौल का विश्लेषण करना, संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करना और स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाता तक पार्टी का संदेश पहुँचाना होगा।
तमिलनाडु के लिए भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां वर्तमान में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की सरकार है। यहाँ प्रभारी और सह प्रभारी का कार्य पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करना, स्थानीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के समन्वय को सुनिश्चित करना, प्रचार अभियानों का नियोजन करना और पार्टी की नीतियों को जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाना होगा। इन नियुक्तियों का उद्देश्य प्रत्येक राज्य में भाजपा की चुनावी तैयारियों को तेज करना, संगठनात्मक क्षमताओं को बढ़ाना और विधानसभा चुनावों में प्रभावी रणनीति के माध्यम से अधिक से अधिक सीटों पर जीत सुनिश्चित करना है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel