हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरी की प्रसिद्ध रथयात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया। ‘उत्कल विपन्न सहायता समिति’ की देखरेख में कुल 1,560 स्वयंसेवकों ने सेवा की नौ प्रमुख योजनाएं संचालित कीं, जिनमें एम्बुलेंस कॉरिडोर बनाना, स्ट्रेचर सहायता, पीने के पानी का वितरण, चिकित्सा सहायता, यातायात नियंत्रण और सफाई अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल रहे। भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए दो एम्बुलेंस में दो चरणों में 20 स्वयंसेवकों को लगाया गया, जबकि जल वितरण के लिए 5 स्थानों पर दो चरणों में 25 स्वयंसेवकों ने सेवा दी। जल छिड़काव के लिए 40, 10 स्ट्रेचर के लिए 80, दो मेडिकल केंद्रों में 200, बड़ा दांडा की सफाई के लिए 200, प्राथमिक चिकित्सा के लिए 5 डॉक्टर, 2 फार्मासिस्ट और 4 सहायक सहित कुल 11 स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था की गई। यातायात सेवा के लिए 100 और मेडिकल चौक तक एम्बुलेंस कॉरिडोर निर्माण हेतु 884 स्वयंसेवक तैनात किए गए।
सेवा, सहयोग, व्यवस्था कार्य में जुटे स्वयंसेवक
– क्रेश साइट पर रेस्क्यू में सहयोग
– ट्रैफिक मैनेजमेंट में सहयोग
– पोस्टमॉर्टम रूम में सेवा
– DNA सैंपल एकत्रीकरण में सेवा
– ब्लड डोनेशन
– चाय/पानी और २००० से अधिक लोगों के लिए भोजन व्यवस्था
– कालूपुर स्वामी नारायण मंदिर के सहयोग… pic.twitter.com/DnqwYdILJI
— VSK BHARAT (@editorvskbharat) June 13, 2025
इन सेवा कार्यों का नेतृत्व ओडिशा पूर्व प्रांत के प्रांत प्रचारक विपिन प्रसाद नंद, सह प्रांत प्रचारक असीत कुमार साहू, प्रांत सेवा प्रमुख शांतनु माझी, विभाग सेवा प्रमुख रंजन महाराणा, विभाग प्रचारक चंद्रशेखर महापात्र, विभाग सह संपर्क प्रमुख बामदेव नायक, जिला कार्यवाह सर्वेश्वर बिशोई और ‘उत्कल विपन्न सहायता समिति’ के सेवा संयोजक रुद्रनारायण महापात्र ने किया।
इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने भी रथयात्रा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, बीमार श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस तक पहुंचाने, एम्बुलेंस के लिए मानव श्रृंखला बनाने, और ‘मेडीविजन’ केंद्र के माध्यम से अस्थायी स्वास्थ्य शिविर एवं एम्बुलेंस सेवा संचालित की। साथ ही, उन्होंने प्लास्टिक मुक्त रथयात्रा अभियान चलाया और बड़ा दांडा क्षेत्र की सफाई में भागीदारी की। विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने भी श्रद्धालुओं के लिए भंडारा और अन्य सेवा कार्यों का आयोजन किया। इन समर्पित प्रयासों ने रथयात्रा को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने में अहम योगदान दिया।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel